हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 24 अगस्त 2022*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि पिछली बार के बैठक के दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कितने मुकदमों का निस्तारण किया गया।
जिसमें जेडी श्री परमेंद्र नाथ सिंह के द्वारा बताया गया कि 36 मुकदमों का निस्तारण किया जा चुका है। जिसकी संख्या को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि निस्तारण की गति को बढ़ाया जाए। एवं जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मुकदमों में सभी सरकारी वकील सक्रिय रहे। ताकि मुकदमों का निस्तारण शीघ्र से शीघ्र हो सके तथा उन्होंने विशेष लोक अभियोजकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए एवं उन्होंने कहा कि जब तक मुकदमों का निस्तारण का कार्य नहीं किया जाएगा। जब तक इनका वेतन रोका जाए।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा मुकदमों का निस्तारण यथाशीघ्र करें। जिससे लोगों को न्याय मिल सके। इसके अतिरिक्त गैंगस्टर, मिशन शक्ति, एस सी एस टी मामले एवं विभागीय केसों को लेकर भी चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि पुनः दिनांक 30 को बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मिशन शक्ति के अंतर्गत मुकदमें एवं गवाहों की सूची लेकर बैठक में प्रतिभाग करें।
इस अवसर पर संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, जेडी प्रवेंद्र नाथ सिंह, तहसीलदार संभल मनोज कुमार, खनन निरीक्षक सोमेंद्र तिवारी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एआरटीओ अंबरीश सिंह, विशेष लोक अभियोजक एवं एपीओ, सरकारी वकील एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।