व्यपहरण के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के दिशा-निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष थाना हरपुर बुदहट, गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 मो0कादिर मय हमराह का0मु0 इसराफिल व का0 सुधाकर यादव के बिनावर देखभाल क्षेत्र/रोकथाम जुर्म जरायम/पेन्डिग विवेचना के थाना क्षेत्र मामूर के दौरान मुखबिर खास के निशानदेही पर मु0अ0सं0 158/22 धारा 363 भादवि थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्त देवेन्द्र यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम डुमरैला थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है!
गिरफ्तारी टीम के सदस्यगणः-
1. उ0नि0 मो0कादिर थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
2.का0 मु0 इसराफिल अहमद थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
3.का0 सुधाकर यादव थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर