प्रेस नोट
जिला स्तरीय अधिकारी जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी विकासखंड पर रहना शुरू करें..... जिलाधिकारी
सभी विभाग आइजीआरएस एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर जो शिकायतें आती हैं उनका गुणवत्ता पूर्ण एवं समय से करें निस्तारण.... जिलाधिकारी
सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालय में समय से रहे उपस्थित एवं जनता की समस्याओं को सुनें...... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 26 अगस्त 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में आइजीआरएस एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की डिफाल्टर शिकायतों के संदर्भों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने डिफाल्टर शिकायतों को लेकर संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि डिफाल्टर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय से किया जाए।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, विकास विभाग, नगर पंचायत, नगर पालिका, पशु चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, जिला पंचायती राज विभाग इत्यादि विभागों में डिफाल्टर संदर्भ को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। और उन्होंने कहा कि डिफाल्टर शिकायतों को लेकर किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों की शिकायतों को देखते हुए उनकी समीक्षा करें। जिससे शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र हो सके सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी समझे डिफाल्टर शिकायतों को यथा शीघ्र निस्तारण करें।
आइजीआरएस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर जो भी शिकायतें आती हैं उनको गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें एवं संबंधित अधिकारी शिकायत को निस्तारित करते समय शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता कर फीडबैक लें। जिससे शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो सके।
समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त तहसीलों में महिला डेस्क की स्थापना की जाए। जिससे महिलाओं की शिकायतों को सुना जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप समस्त ब्लॉकों में ब्लॉक दिवस का आयोजन किया जाना है जिसमें समस्त खंड विकास अधिकारी अपने-अपने ब्लॉकों में ब्लॉक दिवस का आयोजन शुरू करें।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी कार्यालय 10:00 बजे खुले एवं अधिकारी एवं कर्मचारी समय से उपस्थित रहे। तथा जनता दर्शन में प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी बैठना सुनिश्चित करें सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मुख्यालय पर रहना शुरू करें तथा तहसील स्तरीय अधिकारी तहसील मुख्यालय पर एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी अपने ब्लॉक मुख्यालय पर रहना शुरू करें।
योजना एवं अन्य मामलों से संबंधित कोई प्रकरण आता है तो उसे संबंधित अधिकारी गंभीरता से लें जिससे उसका निस्तारण हो सके शिकायतकर्ता को शिकायत करने का मौका ना मिले।
परियोजना निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि गणेश मेला के आयोजन के दृष्टिगत जो चंदौसी नगर में सड़कें निर्माणाधीन हैं उनकी गुणवत्ता को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ संयुक्त टीम बनाकर जांच करें। एवं कल तक रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती कमलेश सचान, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर रामकेश धामा, उप जिला अधिकारी चंदौसी आरपी सिंह, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, तहसीलदार चंदौसी मोनालिसा जौहरी, तहसीलदार गुन्नौर देवेंद्र मणि त्रिपाठी एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारी खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।