हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनपद के गौशालाओं में चारे के लिए प्रत्येक विकासखंड में लगायी जाए नेपियर घास...... जिलाधिकारी*
संभल (बहजोई) 26 अगस्त 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के भू-लेख अंकन एवं गौशालाओं के लिए नेपियर घास प्रत्येक विकासखंड में लगवाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी के भू-लेख अंकन के डाटा को पोर्टल पर अपलोड कराने के लिए जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया। उन्होंने तहसील वार सभी तहसीलदारों से किसान सम्मान निधि लाभार्थियों के भूलेख अंकन के डाटा को पोर्टल पर अपलोड करने की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं समस्त तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही डाटा का अपलोड कराना सुनिश्चित करें तथा उन्होंने कहा कि गुन्नौर क्षेत्र में ग्राम पंचायत वार लाभार्थियों का डाटा निकलवाए। ताकि उस डाटा का मूल्यांकन गुणवत्ता पूर्ण हो सके।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने गौशालाओं हेतु विकासखंड स्तर पर नेपियर घास लगवाने के लिए भूमि की उपलब्धता के विषय में समस्त खंड विकास अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नेपियर घास के बीज की उपलब्धता सभी विकासखंड स्तर पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। तथा जिलाधिकारी ने कहा कि अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए नेपियर घास को लगवाना सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नेपियर घास लगाने को लेकर जनमानस का भी सहयोग ले एवं ग्राम पंचायत में बनाए गए स्वयं सहायता समूहों महिलाओं का भी सहयोग ले। जिससे कार्य की अच्छी प्रगति हो ताकि गौशालाओं की चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती कमलेश सचान, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुन्ना लाल यादव, उप कृषि निदेशक हीरा सिंह जीना, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार समस्त उपजिलाधिकारी तहसीलदार चंदौसी एवं गुनौर समस्त खंड विकास अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।