गलत / मिटी नम्बर प्लेट वाले वाहनों के विरुद्ध चालान और मुक़दमा पंजीकृत होगा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 26/08/2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद गोरखपुर द्वारा यातायात निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के साथ पैदल गस्त किया गया एवं जिन गाड़ियों के नंबर प्लेट गड़बड़ थी, 1 नंबर मिटा रखा है या नंबर प्लेट को मोड़ रखा है जिससे पढ़ने में ना आ पाए ऐसी टू-व्हीलर गाड़ियों पर कार्यवाही की गई तथा जिनके द्वारा गाड़ियो का रजिस्ट्रेशन पेपर प्रस्तुत नहीं किया उनकी गाड़ियो को सीज किया गया एवं जांच उपरांत उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी । पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद गोरखपुर द्वारा लोगों से अपील की गई के अपने वाहन पर आगे और पीछे सही नंबर वाली हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाएं ।