हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनपद में आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ की उपलब्धता बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी महोदय के निर्देश
पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों की चेकिंग की जा रही है। इस क्रम में महेंद्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा इस्लाम नगर रोड, बहजोई में पिज्जा किंग एंड बर्गर, का निरीक्षण कर टोमेटो सॉस की गुणवत्ता संदिग्ध होने पर नमूना संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया है। इसके अतिरिक्त यादव मोमोज भंडार, देवकीनंदन चाट कॉर्नर और दीवाना फास्ट फूड का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने व साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।