पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से हमला करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार व कब्जे से 01 राशि गोवंश, पिकअप गाड़ी, सरिया, ईंट के टुकड़े व सीसे की बोतल बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन मे व प्रभारी निरीक्षक कल्यान सिंह थाना रामगढ़ताल के नेतृत्व मे उ0नि0 बबलू कुमार मय हमराही टीम के अपराधियो की धरपकड़ एवं अपराध की रोकथाम के क्रम में देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना पर एक पिकअप गाड़ी पर कुछ गोवंश क्रुरता पूर्वक लादकर वध हेतु ट्रान्सपोर्ट नगर के रास्ते बिहार ले जाते समय अभियुक्तगण 1. सलमान खान पुत्र अजीज निवासी वार्ड नं0 1 अहरि पुरवा गजफ्फर नगर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर 2. बबलू राजभर पुत्र फेकू राजभर निवासी ग्राम डुमरी एखरास थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया तथा 04 अभियुक्त मौके से फरार हो गये । मौके पर थाना रामगढ़ताल पर मु0अ0सं0 472/2022 धारा 147,353,307 भादवि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तेज रफ्तार से आ रही पिकअप को बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किये तो पिकअप चालक व उसपर सवार पांच अन्य व्यक्तियों द्वारा पुलिस वालो के ऊपर जान से मारने की नियत से ललकारते हुए चिल्लाने लगे की ये पुलिस वाले है इनके ऊपर गाड़ी चढा कर मार दो और हम पुलिस वालो को जान से मारने की नियत से पिकअप चढाने का प्रयास किये तथा आपस मे ही तेज आवाज मे बोले की इन पुलिस वालो को कुचल दो तभी ये मानेंगे और गाड़ी मे रखे ईंट पत्थर व शीशी की बोतलो से फेंक कर पुलिस टीम पर मारने लगे जिससे का0 पवन कुमार को काफी गंभीर चोटे आयी । मौके से पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए घेर कर दो अभियुक्तगण को पकड़ लिया गया एवं 04 अभियुक्त फरार हो गये । मौके से बरामद पिकअप मे लदा एक राशि गोवंश को सही सलामत उतारा गया और पिकअप तथा उसमें लदा ईंट का टुकड़ा व सरिया तथा शीशी की बोतल को कब्जा पुलिस मे लेकर मौके पर फर्द बरामदगी / गिरफ्तारी तैयार किया गया तथा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तगण नाम पता व आपराधिक इतिहास-
1. सलमान खान पुत्र अजीज निवासी वार्ड नं0 1 अहरि पुरवा गजफ्फर नगर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर
I. मु0अ0सं0 116//2011 धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधि0 थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर
II. मु0अ0सं0 471/2022 धारा 379,323,325,307,352 भादवि0 व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
III. मु0अ0सं0 407/2022 धारा 307,353,504,506 भादवि0 थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
IV. मु0अ0सं0 331/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
V. मु0अ0सं0 472/2022 धारा 147,353,307 भादवि0 थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
2. बबलू राजभर पुत्र श्री फेकू राजभर निवासी ग्राम डुमरी एखरास थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया गोरखपुर
I. मु0अ0सं0 471/2022 धारा 379,323,325,307,352 भादवि0 व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
II. मु0अ0सं0 407/2022 धारा 307,353,504,506 भादवि0 थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
III. मु0अ0सं0 331/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
IV. मु0अ0सं0 472/2022 धारा 147,353,307 भादवि0 थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
बरामदगी-
1. एक अदद राशि गोवंश
2. एक अदद पिकअप गाड़ी
3. दो अदद सरिया, 25 ईंट के टुकड़े व 10 सीसे की बोतल बरामद
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक कल्यान सिंह सागर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 उ0नि0 बबलू कुमार चौकी प्रभारी आजाद चौक थाना रामगढ़ताल, गो0
3. उ0नि0 हरिप्रकाश यादव थाना रामगढ़ताल, गोरखपुर
4. का0 पवन कुमार थाना रामगढ़ताल, गोरखपुर
5. का0 सोनू थाना रामगढ़ताल, गोरखपुर
6. का0 विनीत सिंह थाना रामगढ़ताल, गोरखपुर
7. का0 मुन्ना कुमार यादव थाना रामगढ़ताल, गोरखपुर
8. का0 सुरेन्द्र वर्मा थाना रामगढ़ताल, गोरखपुर