जनपदीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
तहसील स्तर और जिला स्तर के खिलाड़ी रहे मौजूद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर भटहट शनिवार को भटहट स्थित पटेल नगर पटेल स्मारक इण्टर कालेज के खेल मैदान मे जनपदीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे तहसील स्तर और जिला स्तर के तमाम विधालयों के खिलाड़ीयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूवात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भटहट चौकी प्रभारी ज्योति नारायण तिवारी ने सरस्वती जी की फोटो पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की कार्यक्रम मे पटेल स्मारक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा० अजय कुमार पाण्डेय के साथ साथ विधालय के अध्यापक एवं विधायक के बच्चो सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर पटेल स्मारक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा० अजय कुमार पाण्डेय ने बताया की बालीबाल प्रतियोगिता तहसील स्तर और जनपदीय स्तर पर आयोजित किया गया है। खेल बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। खेल से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। बतादे की इस बालीबाल प्रतियोगिता मे बालक और बालिकाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।