एंबुलेंस चालक, गोरखपुर पुलिस एंव आईटीएमएस के संयुक्त प्रयास द्वारा एंबुलेंस को मात्र 08 मिनट में कूड़ाघाट तिराहे से जिला चिकित्सालय गोरखपुर पहुँचा कर "ग्रीन कॉरीडोर" दे रहा जिदंगी
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
दिनांक 20.09.2022 को सायंकाल लगभग 6:10 पर यूपी 32 EG 8820 एंबुलेंस के चालक द्वारा आईटीएमएस कंट्रोल को सूचना दी गई कि मालापार लखनऊ कुशीनगर रोड पर बाइक सवार के ऊपर पिकअप पलट जाने से चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका उपचार सदर हॉस्पिटल गोरखपुर कराने हेतु ग्रीन कॉरिडोर की आवश्यकता है । पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर के निर्देशन में आईटीएमएस टीम के जरिए कूड़ाघाट तिराहे से मार्ग में पड़ने वाले संबंधित चौकी इंचार्ज व यातायात व्यवस्था में लगे समस्त कर्मचारियों को अलर्ट किया गया एवं 7 किलोमीटर की दूरी को मात्र 8 मिनट में तय करा कर एंबुलेंस को सदर हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया जिससे तत्काल उपचार मिलने से उनकी जान बच गई । जिससे घायलों के परिजनों द्वारा यातायात पुलिस को कम समय में अस्पताल पहुंचाने पर धन्यवाद दिया गया एवं यातायात पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है ।