Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम से गोरखपुर के लिए 10 आंगनबाड़ी केंद्रों का वर्चुअल लोकार्पण एवं 20 का शिलान्यास किया मुख्यमंत्री ने

 सीएम के हाथों गोरखपुर को नए आंगनबाड़ी केंद्रों की मिली सौगात


लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम से गोरखपुर के लिए 10 आंगनबाड़ी केंद्रों का वर्चुअल लोकार्पण एवं 20 का शिलान्यास किया मुख्यमंत्री ने



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर,16 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ‘राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2022’ के अंतर्गत लोकभवन से गोरखपुर के 10 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण एवं 20 आंगनबाड़ी का शिलान्यास वर्चुअल किया। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण पर 7.52 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है। ऑडिटोरियम लोकभवन लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभागार में बैठे अधिकारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से सीधे जुड़े। 


मुख्यमंत्री ने इस दौरान 02 पुस्तकों, पहली प्रदेश के आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमतावर्द्धन तथा गृह भ्रमण में परामर्श की गुणवत्ता के लिए ‘सक्षम’ (पोषण मैनुअल) एवं पिछले पांच साल की उपलब्धियों को दर्शाती पुस्तक ‘सशक्त आंगनवाड़ी’ विमोचन भी किया। एनेक्सी भवन में इन पुस्तकों का विमोचन स्थानीय अधिकारियों ने किया। इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी केन्द्रों के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के लिए ‘सहयोग’ मोबाइल एप एवं 03-06 वर्ष के बच्चों के लिए ईसीसीई आधारित ‘बाल पिटारा’ मोबाइल एप लॉच किया। इन एप के कामकाज को प्रदर्शित करते वीडियो फिल्म भी प्रदर्शित की गई। सीएम योगी आदित्यनाथ के उदबोधन का प्रसारण भी सुना गया। 

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी राममणि वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह, विधायक खजनी के प्रतिनिधि, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर एवं पाली, मण्डलीय सलाहकार यूनिसेफ, मुख्य सेविकाये एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं। लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में जनप्रतिधि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भी मौजूद रहे। जहां ग्राम प्रधान, ग्रामवासी, सीडीपीओ एवं मुख्य सेविका ने प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त ‘सक्षम’(पोषण मैनुअल) पुस्तक उपस्थित अधिकारियों ने मुख्य सेविकाओं को प्रदान किया।


नवजात का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी

 मुख्य विकास अधिकारी राममणि वर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने अन्नप्राशन कार्यक्रम में शिवांश पुत्र धमेन्द्र चौधरी उम्र 06 माह एवं लाडो पुत्री अमर उम्र 06 माह एवं गोदभराई कार्यक्रम में श्रीमती खुशबू पत्नी जयहिन्द व शीला देवी पत्नी केशव प्रसाद को लाभान्वित किया।

इन केंद्रों का सीएम ने किया लोकार्पण

तीहा मुहम्मदपुर, बरईपार, जंगल अयोध्या प्रसाद, जंगल पकड़ी, रामूघाट, बरगदही, रामूघाट, सोनबरसा, कारोकान उर्फ बारानगर, डूमरी और गजाईकोल। 

इन केंद्रों का सीएम ने किया शिलान्यास

हरपुर, इसरौली, बैरियाडीह, भुसवल बुजुर्ग, कोटिया विशुनी, अराजी बसडीला, सहुकोल उर्फ मिर्जापुर, आलमचक, बवण्डरा, देवीपुर, विशुनपुर राजा, गोपालपुर, करही, तेनदुहानी, तेनुवन, ताराचक, राऊतपार, चकरामपुर, भिसवां।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies