झोलाछाप डाक्टर ने की विकलांग से मारपीट।
सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मधवापुर में स्थित एक झोलाछाप डाक्टर अवैध रुप से अपना क्लीनिक चलाता है।जहां पर एक मोबाइल की दुकान पर चार्जर के लेनदेन को लेकर बहस हो जाती है।और झोलाछाप डाक्टर मोबाइल के दुकानदार रंजीत कुमार जो कि दोनो पैर से विकलांग है ।जब अपना पैसा मांगता है तो डाक्टर को गुस्सा आ गया और विकलोंग को तडा़तड रपट जड़ दिये।जिसकी सूचना थाने में दे दी गयी हे।वही रामकोट थाना इंचार्ज संजीव कुशवाहा का कहना है कि जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।