बच्चों के सुरक्षा हेतु विशेष अभियान … बिना जाँच पड़ताल के बच्चों को ऑटो में ना भेजें
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 08/09/2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह और श्रीमती अनिता सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस और आरटीओ की संयुक्त टीम बनाकर बच्चों के सुरक्षित परिवहन के मद्देनजर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें टू-व्हीलर बाइक स्कूटी से बिना हेलमेट स्कूल आने वाले बच्चे और बिना हेलमेट बच्चों को छोड़ने वाले तथा गलत दिशा में गाड़ी चलाने वाले अभिभावकों का चालान किया गया और बिना DL/RC वाले ऑटो और नंबर प्लेट ढके हुये ऑटो के खिलाफ कार्रवाई की गई और बच्चों के ओवरलोडेड ऑटो का भी चालान किया गया और ऐसे टू व्हीलर वाहन जिसके नंबर प्लेट टूटी/ मिटी हुई है उसका फाल्ट नंबर प्लेट में चालान किया गया और इस अभियान में पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ, सी0ओ0 यातायात श्री जय प्रकाश सिंह, ARTO श्री संजय नाथ झा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑफ़िसर श्री रवि कुमार, यातायात निरीक्षक श्री मनोज राय, यातायात निरीक्षक श्री अजीत कुमार पांडे व TSI आदि मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह द्वारा अभिभावकों से अपील की गई कि अपने बच्चों के सुरक्षा और अपनी सुरक्षा के दृष्टिगत हेलमेट अवश्य लगाएं तथा अन्वेरिफ़ायड ऑटो में बच्चों को स्कूल ना भेजें, चालक का आधार, लाइसेन्स, ऑटो की वैधता हायर करने से पहले अवश्य जाँच लें।