हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विकासखंड बनिया खेड़ा के बच्चों ने निकाला अपना बनिया खेड़ा बाल एक्सप्रेस अखबार*
संभल (बहजोई) 20 सितंबर 2022
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विकासखंड बनिया खेड़ा के बच्चों द्वारा एक रचनात्मक कार्य करते हुए। अपने स्कूल की उपलब्धियों को लेकर अपने हाथों से एक बनिया खेड़ा बाल एक्सप्रेस अखबार निकाला जिसमें बच्चों के द्वारा हिंदी दिवस विशेषांक के रूप में इस को निकाला गया।
बच्चों ने अपने अखबार में सितंबर की न्यूज़ डायरी अपने विद्यालय के आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत की गई गतिविधियों बोधकथा, विद्यालय में बाल संसद का गठन, बहजोई में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने, खान एकेडमी से ऑनलाइन शिक्षा, खेलकूद एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित बातों का समावेश किया।
बच्चों के इस विशेषांक की प्रधान संपादक संगीता चौधरी, संपादक प्रतिभा रानी, प्रकाशक निधि शर्मा, संवाददाता सह मीना मंत्री, प्रिया ठाकुर रही। जबकि सूचना एवं प्रसारण मंत्री सिमरन, साक्षी, संगीता, अंजू, ज्योति, मनीषा, दीपशिखा, गुड़िया, तनु शर्मा, कनक, पारुल सोनी, एवं शिवानी रहीं।
---------------