थाना झंगहा पुलिस द्वारा चोरी के माल सहित शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झंगहा द्वारा एक सशक्त टीम गठित की गयी । उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 17.09.2022 को मु0अ0सं0 371/2022 धारा 380/411 भादवि थाना झंगहा जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्त नसीरुद्दीन उर्फ छोटु पुत्र निजामुद्दीन निवासी महुवरकोल थाना झंगहा जनपद गोरखपुर उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरण-
दिनांक 16.09.2022 को मु0अ0सं0 371/22 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त नसीरुद्दीन उर्फ छोटु उपरोक्त की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक अदद पीली धातु की माला,एक अदद नथिया पीली धातु, एक अदद नथिया की लरी पीली धातु, एक अदद अंगुठी पीली धातु कीमती करीब 85,000/रु.व थाना कोतवाली गोरखपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 143/22 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूट की रेडमी एन्ड्रायड मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 372/22 धारा 41/411/414 भादवि पंजीकृत किया गया!
बरामदगी-
1- एक अदद पीली धातु की माला
2- एक अदद नथिया पीली धातु
3- एक अदद नथिया की लरी पीली धातु
4- एक अदद अंगुठी पीली धातु
कीमती करीब 85,000/रु.
5- एक अदद रेडमी एन्ड्रायड मोबाइल
6- एक अदद सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल चेचिस नंबर MD634KE69G2G49459 तथा इंजन नंबर 0E6GG2117180
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल–
1-थानाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
2- उ0नि0 आलोक राय थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
3- उ0नि0 शुभम श्रीवास्तव थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
4-उ0नि0 सत्य प्रकाश त्रिपाठी थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
5-कां0 विकास यादव थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
6-का0 विकाश कुमार थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
7-कां0 राकेश यादव थाना झंगहा जनपद गोरखपुर