कुसम्ही रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी में मिला युवक का शव
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को झाड़ी में एक 32 वर्षीय युवक का शव बरामद किया।
युवक की पहचान खोराबार क्षेत्र के रामनगर करजहा पसियना टोला निवास अवधेश पासवान पुत्र रामबृक्ष पासवान के रूप में हुई है। वह 25 सितंबर रविवार को शाम को 5 बजे घर से निकला हुआ था। जिसका शव मंगलवार को कुसम्ही रेलवे स्टेशन के पास एक झाड़ी में मिला। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या करके शव फेंकने की आशंका जताया है। जबकि खोराबार पुलिस का कहना है कि वह ज्यादा शराब पिया था। पीएम रिपोर्ट से वास्तविकता का पता चलेगा।