हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की योजनाओं की, की गई समीक्षा बैठक*
ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय को किया जाए और बेहतर......... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 20 सितंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सामुदायिक शौचालय, ग्राम सचिवालय, अंत्येष्टि स्थल, पुस्तकालय, स्वच्छ भारत मिशन, प्रत्येक ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरे, ऑपरेशन कायाकल्प एवं ग्राम स्वच्छता कार्य योजना, हैंडपंप रिबोर, ग्राम निधि फंड एवं अन्य ग्रांट एवं अन्य आय व्यय पर चर्चा की गई।
सर्वप्रथम सामुदायिक शौचालय को लेकर विशेष चर्चा की गई तथा समस्त विकास खंड अधिकारी एवं एडीओ पंचायतों से विगत बैठक में बताए गए 53 सामुदायिक शौचालय जिनमें कार्य अधूरा है उनको लेकर विकासखंडवार जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की। समस्त खंड विकास अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि 53 सामुदायिक शौचालय में से 45 समुदाय शौचालय का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। एवं 8 सामुदायिक शौचालय अपूर्ण हैं जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दिनांक 21 सितंबर 2022 तक सामुदायिक शौचालयों का सत्यापित करते हुए रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित की जाए। अगर इन सामुदायिक शौचालय में कोई कमी देखने को मिलती है तो संबंधित एडीओ पंचायत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तथा जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर शेष सामुदायिक शौचालयों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन सामुदायिक शौचालयों को स्वयं सहायता समूह को हैंडोवर नहीं किया गया है उनको एक सप्ताह के अंदर हैंड ओवर करा दें। व्यक्तिगत शौचालय को लेकर जिलाधिकारी ने विकासखंड वार जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पंचायत भवनों को लेकर जिलाधिकारी ने विशेष चर्चा की तथा उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत भवनों का कार्य युद्ध स्तर से कराना सुनिश्चित करें। अंत्येष्टि निर्माण स्थल के कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय के विषय में जानकारी प्राप्त की और कहा कि पुस्तकालयों में अच्छी पुस्तक एवं अखबार, मैगजीन की व्यवस्था भी की जाए। हैंडपंप रिवर के कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने विकासखंड वार जानकारी प्राप्त की। और उन्होंने कहा कि जनपद में अनावश्यक रूप से रिबोर का कार्य ना किया जाए। और उन्होंने कहा कि पंचायत सहायकों का भुगतान यथाशीघ्र किया जाए। जिससे कार्य में गति आए।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगने वाले सीसीटीवी कैमरा ओं के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं उन्होंने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी सीसीटीवी कैमरा का कार्य पूर्ण किया जाए और उन्होंने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी सीसीटीवी कैमरा को प्रत्येक दशा में चेक कर लें कि गांव को पूरी तरह कवर कर रहे हैं या नहीं यह खंड विकास अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी तथा गांव के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे प्रत्येक दशा में लगाए जाएं।. उन्होंने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी अपने स्तर से कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित करें कि जो कैमरे ग्राम पंचायतों में लगाए जा रहे हैं। उन पर सुरक्षा के लिए जाली एवं तारों की सपोर्ट रखें जिससे कैमरे का कार्य सुरक्षित तरीके से किया जा सके।
स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत साफ-सफाई को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। समस्त खंड विकास अधिकारी अपने अपने स्तर से ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई को चेक करें। ग्राम पंचायतों में युद्ध स्तर पर साफ सफाई की जाए।
ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को प्रत्येक दशा में देख लिया जाए। एवं जो स्कूल संतृप्त नहीं है उनको प्रत्येक दशा में संतृप्त किया जाए। ग्राम स्वच्छता कार्य योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जल निकासी, साफ सफाई की व्यवस्था एवं विद्युत की व्यवस्था, अच्छी सड़कें आदि को लेकर जो प्लान किए गए हैं। उनके विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे गांव में अच्छी सड़कें इंटरलॉकिंग मार्ग पक्की नालियां के माध्यम से ग्राम पंचायत का संतृप्तिकरण किया जाए।
सभी खंड विकास अधिकारियों से कैटल कैचर के टेंडर को लेकर जानकारी प्राप्त की। और उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कैटल कैचर क्रय करने की व्यवस्था को पूर्ण कर लिया जाए। इसके उपरांत पंचायत पुरस्कार, पेंशन का सत्यापन, आधार प्रमाणीकरण आदि को लेकर विशेष चर्चा की गई। और जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्तर पर एक एक नोडल नियुक्त कर ले जो कि समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए लंबित मामलों का निस्तारण किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, समस्त खंड विकास अधिकारी समस्त एडीओ पंचायत एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
--------------------------------
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।