पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत बच्चों को हिदायत दी गई की वाहन चलाते समय यातायात नियमों का अवश्य पालन करें।
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
स्कूली बच्चों की सुरक्षा हेतु चलाया वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 20 सितंबर 2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात श्री जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक यातायात श्री मनोज कुमार यातायात श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह निरीक्षक यातायात अजीत कुमार पांडे द्वारा शहर क्षेत्र के आयकर भवन तिराहा, दिग्विजय नाथ महाविद्यालय तिराहा, सिटी माल तिराहा, पुलिस लाइन तिराहा, इंडस्ट्री एरिया मोड पर स्कूली छात्रों के सुरक्षा के दृष्टिगत जो बच्चे व्यक्तिगत वाहन से स्कूल आते हैं जो बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना डीएल एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन चलाते हैं स्कूली छात्रों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के अंतर्गत ६०५ वाहनों का चालान किया गया एवं सभी बच्चों को हिदायत दी गई की वाहन चलाते समय यातायात नियमों का अवश्य पालन करें ।