गौ सेवक परिवार के पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
संजीव कुमार हम भारती न्यूज सीतापुर
सीतापुर की तहसील महोली में स्थित मंदिर स्वामी विश्वनाथ में
केसरिया हिंदू वाहिनी द्वारा महोली में आयोजित पांच दिवसीय गौ कथा में गौ सेवक परिवार के पदाधिकारियो को कथाव्यास आचार्य पवनेश जी महाराज जी के द्वारा पटका पहना व स्मृति चिन्ह भेट कर समानित
किया गया।
इस पावन व पुनीत अवसर पर गौ सेवक परिवार के संस्थापक अध्यक्ष अमित गौड़,मीडिया प्रभारी मनोज वैश्य,महासचिव विकास निषाद,जिला मंत्री यश रस्तोगी,जिला सहयोजक निर्मल गुप्ता मौजूद रहे
कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए केसरिया हिंदू वाहनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्रा द्वारा कहा गया ऐसे आयोजन गौ उत्थान में तो कारगर है ही साथ ही गौ भक्तो को नई ऊर्जा का संचार करते है
वही इस अवसर पर गौ सेवक परिवार के संस्थापक अध्यक्ष के द्वारा समस्त आयोजक मंडल का ह्रदय से आभार व्यक्त करा साथ ही अमित गौड़ के द्वारा यह भी कहा गया की गौ सेवा सिर्फ गौ माता की जय बोलने से नही होती ज़मीन पर उतर कर उनका दर्द महसूस करना पड़ता है क्यों कि आज हमारी गौ माता सड़क पर गौ शालाओ में दर दर भटक रही कोई नही देखता हम सब को साथ मिलकर गौ माता की सेवा करना होगा और ये गौ संबंधी कार्यक्रम होना बहुत ही सुखद अनुभूति प्रदान करता है।
मनोज वैश्य द्वारा उद्बोधन करते हुए कहा गया जल्द ही सभी गौ भक्तो को एकत्रित कर समाज में गौ माता के प्रति छुपी हुई भावनाओ को जागृत करा जाएगा
अंत में सफल आयोजक को एक मिशाल के रूप में दर्शाया गया। गौ सेवक परिवार के संस्थापक अध्यक्ष अमित गौड़ द्वारा भविष्य में सीतापुर शहर में भी भव्य गौ कथा का आयोजन करने हेतु प्रयास किया जाएगा जिससे गौ कथा सुन मनुष्य अपने जीवन को कृतार्थ कर सके
गौ सेवक परिवार केसरिया परिवार व राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्रा,कुलदीप बाजपेई जी का आभार व्यक्त करता है।