बेहतर भविष्य व स्वयं के परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का करें-एस पी ट्रैफिक
शहर में आ रहे हैं तो हो जाइए सावधान
बिना हेलमेट व हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना होने पर हो जाएगा चालान
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। यातायात व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन करने वाले एसपी ट्रैफिक डॉ एमपी सिंह ने शहर की यातायात व्यवस्था को सिग्नल पर कर दिया। अगर आप रेड सिग्नल क्रश करते है तो आपकी गाड़ी का ऑटोमेटिक चालान हो जाएगा। तो सावधान हो जाइए बिना हेलमेट व हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन चलाते हैं तो आपका चालान किया जाये।
एसपी ट्रैफिक डॉ एम पी सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात जय प्रकाश सिंह यातायात निरीक्षक मनोज कुमार आज दल बल के साथ असुरन चौराहा कौवा बाग चौकी के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान सैकड़ों वाहनों का चालान किया गया । एसपी ट्रैफिक डॉक्टर एमपी सिंह में मीडिया से बात करते हुए बताया कि लगातार बिना हेलमेट व हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है आज असुरन चौराहा, कौवा बाग के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान सैकड़ों वाहनों का चालान किया गया है। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले चाहे कितनी रसूख या पहुंच वाले ही क्यों ना हो ऐसे लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है । आम जनता से अपील है कि वह यातायात नियमों का पालन करें । वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अवश्य लगाएं। वाहन चलाते समय जल्दबाजी ना करें। बेहतर भविष्य और स्पेन के परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें।
उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाई जा सके। लोगों के अंदर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता पैदा हो और लोग सुरक्षित यात्रा करके अपने परिवार के बीच पहुंचे।