हम भारती न्यूज़
रिपोर्टर सत्य विजय सगर टूंडला
से खास खबर
आज दिनांक 19 सितंबर को जनपद फिरोजाबाद के कस्बा टूंडला में जोरदार बारिश हुई बारिश होने के कारण रेलवे के पश्चिमी गेट पर अंडर पासिंग पुल में पानी भर जाने के कारण आमजन लोगों को काफी परेशानी हो रही है रेलवे विभाग से अपील है इस समस्या का समाधान कराए जाए ताकि आमजन लोगों को परेशानी ना हो धन्यवाद