हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस से मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम*
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन..... जिलाधिकारी
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठक का किया गया आयोजन
संभल (बहजोई) 16 सितंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर (17 सितंबर) से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की जाएगी जो कि 2 अक्टूबर तक संचालित रहेगा। जिसमें जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जैसे कि 17 सितंबर 2022 को रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,18 सितंबर को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर स्वास्थ्य मेले का आयोजन सभी केंद्रों पर किया जाएगा तथा जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के 4 प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें। 19 सितंबर 2022 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, 20 सितंबर 2022 को स्वच्छता अभियान सामान्य सार्वजनिक स्थल, नगर निकाय एवं वार्ड ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसके उपरांत 21 सितंबर 2022 को स्वच्छता अभियान अमृत सरोवर, 22 सितंबर को जल ही जीवन कैच द रेन, 23 सितंबर को वोकल फॉर लोकल, 24 सितंबर कृत्रिम अंग उपकरणों के वितरण कैंप, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल जयंती मन की वात, पुष्पांजलि एवं विचार प्रस्तुतीकरण, 26 सितंबर विविधता में एकता, जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल एवं कॉलेजों में सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जाए। 27 सितंबर शुभकामनाएं अभिनंदन पत्र, 28 सितंबर प्रबुद्धजन बुद्धिजीवी सम्मेलन, 29 सितंबर कोविड टीकाकरण केंद्रों पर स्टाल, 30 सितंबर टीबी मुक्त राष्ट्र कार्यक्रम, 1 अक्टूबर वृक्षारोपण कार्यक्रम, 2 अक्टूबर गांधी जयंती, खादी की खरीद एवं जागरूकता अभियान इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिसमें जिलाधिकारी ने जल ही जीवन अभियान के अंतर्गत लघु सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कैच द रेन के विषय पर हर विकासखंड पर एक गोष्ठी का आयोजन किया जाए। एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के कुछ कॉलेजों में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। वोकल फॉर लोकल पर उद्योग विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थान पर लोगों को लोकल उत्पादों और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए ओडीओपी से जुड़ी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए। कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कैंप के कार्यक्रम को लेकर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों के साथ-साथ एनजीओ के माध्यम से आंखें चेक कराने का कैंप भी लगाया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती कमलेश सचान, अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरन्नुम रजा, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम, जिला उद्योग केंद्र संभल सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।