क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज के ऊपर बस चढ़ाने का प्रयास करने वाला बस चालक गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल पर्यवेक्षण में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0728/2022 धारा 279, 336, 307 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सुरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामहरी यादव निवासी बारीपुर टोला, पानपुर थाना भलुअनी, जनपद देवरिया उम्र करीब 33 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-
दिनांकः 14.09.2022 को वादी धर्मेन्द्र राय चालक इन्टरसेपटर UP32KH3184 उ0प्र0 परिवहन निगम गोरखपुर के लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 12.09.2012 समय 20.30 बजे शाम को बस स्टेशन गोरखपुर पार्किग की डयूटी कर रहा था कि एक प्राइवेट बस UP52T1688 रोडवेज के सामने चौराहे पर जाम लगा कर देवरिया के लिए यात्री भर रहा था जिससे जाम लग गया था उसी समय मै व RM साहब मना किये तो हम दोनों पर बस चढाने का प्रयास किया तथा हम लोगों ने बस चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह बस चालक बस छोड़कर भागने में सफल हो गया के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी!
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री शशिभूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अरुण कुमार सिंह चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना कैण्ट गोरखपुर
3. हे0 का0 धीरज सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. का0 आनन्द सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. का0 राजेश सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर