सिंघडिया माडल शाप के कर्मचारियो के साथ मार पीट करने वाले गिरोह का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 491/22 धारा-147/148/323/352/504/506/308 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ गोलू पुत्र स्व0 भोला चौधरी निवासी म0नं0 1173 प्रकृति नगर सिंघड़िया कूड़ाघाट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 26 वर्ष को दिनांक 25.09.2022 को करीब 20.10 बजे सिंघड़िया तिराहे के पास से गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-
सिघड़िया माडल शाप गोरखपुर के सेल्स मैनेजर द्वारा दिनांक-11.07.2022 को रात्रि करीब 10.20 बजे दुकान बन्द करते समय शराब न देने के कारण 25-30 लोगो द्वारा इकट्ठा होकर शक्तिधर सिंह उपरोक्त व सभी स्टाफ के ऊपर हमला के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया । जिस पर थाना कैण्ट पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनांक 14.07.2022 को गिरोह के सदस्य ज्वाला निषाद पुत्र लल्लन निषाद निवासी सिंघडिया माडल शाप के सामने थाना कैंट गोरखपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ गोलू पुत्र स्व0 भोला चौधरी निवासी म0नं0 1173 प्रकृति नगर सिंघड़िया कूड़ाघाट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो बता रहा है कि दिनांक 11.07.2022 को मेरा भाई संजय रात में सिंघड़िया शराब लेने के लिए गया था । दुकान बन्द हो रहा था जिसके कारण शाप वाले मेरे भाई को शराब नही दिये उसके बाद मेरे भाई ने मुझे व अपनी कई दोस्तो को फोन करके शराब की दुकान वालो को सबक सिखाने के लिए बुलाया था । जिसके बाद हम लोग माडल शाप पर पहुँचकर शाप के सेल्स मैनेजर व वहाँ के स्टाफ के साथ लड़ाई झगड़ा हुआ था । गिरोह के अन्य वांछित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय से पुलिस टीम रवाना है
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अमित चौधरी चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय थाना कैण्ट गोरखपुर
3. कां0 विनय कुमार सिंह थाना कैण्ट गोरखपुर
4. कां0 शरद यादव थाना कैण्ट गोरखपुर