थाना चिलुआताल पुलिस द्वारा नाबालिक लड़की से छेड़खानी करने वाला 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर श्री गौरव ग्रोवर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर श्री मनोज कुमार अवस्थी व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज महोदय श्री योगेन्द्र सिंह के निकट प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल विनय कुमार सरोज के कुशल पर्यवेक्षण व निर्देशन में दिनांक 14.10.2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत उ0नि0 अम्बरीश बहादुर, उ0नि0 आसिफ परवेज व का0 राहुल मौर्या के क्षेत्र में मामूर होकर चेंकिग के दौरान मुखबीर की सूचना पर एक नफर वांछित अभियुक्त कल्लू पुत्र अधारे निवासी सिक्टौर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर उम्र करीब 25 वर्ष को समय करीब 09.50 बजे रात्रि मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
अभियुक्त द्वारा घर मे घुसकर नाबालिक से छेड़छाड़ करना व गाली गुप्ता देते हुये मारना पीटना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे -
अभियुक्त का विवरण ---
1- कल्लू पुत्र अधारे निवासी सिक्टौर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर उम्र करीब 25 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम:-
1. प्र0नि0 विनय कुमार सरोज थाना चिलुआताल गोरखपुर
2. उ0नि0 अम्बरीश बहादुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 आसिफ परवेज थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
4. का0 राहुल मौर्या थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर