Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

चोरी की 04 मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

 चोरी की 04 मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में, जनपद में हो रही चोरी के अनावरण हेतु प्र0नि0 खोराबार व उनकी टीम को लगाया गया था । जिसके क्रम में आज दिनांक 01.10.2022 को थाना खोराबार की पुलिस टीम एवं  स्वाट टीम गोरखपुर को मुखबीर खास की सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति जो की शातिर किस्म के चोर हैं चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए कुसुम्ही जंगल की ओर से कुशीनगर जा रहे हैं । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कुसुम्ही मोतीराम अड्डा तिराहे पर सतर्कता पूर्वक वाहन चेकिंग के दौरान थाना खोराबार एवं स्वाट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तगण 1.अनुराग निषाद पुत्र राम प्रताप निषाद उम्र 25 वर्ष निवासी पिपरा थाना अहिरौली जनपद कुशीनगर तथा 2. दीपू निषाद पुत्र वकील निषाद निवासी जंगल चवरी केवटान टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त गण के पास से सुपर स्प्लेंडर बिना नंबर की बरामद हुई । 


घटना का संक्षिप्त विवरण/अपराध विवरण-

अभियुक्तगण से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि दोनों ने मिलकर उनके पास से बरामद की गई मोटरसाइकिल दिनांक 15.09.2022 को शाम के समय यशोधरा कुंज थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर से चुराया था । अभियुक्त दीपू निषाद ने बताया कि इसके अलावा और दो मोटरसाइकिल व एक स्कूटी हम दोनों ने मिलकर चुराया है जो कि मेरे घर पर है । जिसमें से एक मोटरसाइकिल ग्राम रजही खाले टोला से चुराया था वह भी उसके घर पर है जिसे अभियुक्त दीपू निषाद की निशानदेही पर कब्जा पुलिस लिया गया । गिरफ्तार एवं बरामदगी के आधार पर थाना खोराबार पर मु0अ0सं0 559/2022 धारा 411, 413, 414 भा0द0वि0 थाना खोराबार जनपद गोरखपुर लेकर, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं! 


बरामदगी-

1. मोटरसाईकिल का चेचिस न0 MBLJA05EKD9K20159 व इन्जन न0 JA05ECD9K20270 सुपर स्पलेन्डर ब्लैक 2.स्कूटी नंबर UP 53 BS 6125 जिसका चेचिस न0 MD626BG46E1K75992 इन्जन न0     BG4KE1272508 रंग वेज टीवीएस जूपिटर

3.मोटरसाइकिल नम्बर UP53W6636 लिखा है जिसका चेचिस न0- 04K16C18857 व इन्जन न0-04K15M18370 स्पलेन्डर ब्लैक रेड कलर की

4.मोटर साइकिल UP53CA2433 चेचिस नं0 MBLHA10CGGHB02702 इंजन नं0 HA10ERGHB12633  साईकिल हीरो स्पेलेन्डर प्लस रंग सिल्वर जिसके नं0 प्लेट पर


 गिरफ्तार  करने वाले पुलिस टीम का नाम-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री कल्याण सिंह आनंद थाना खोराबार जनपद गोरखपुर 

2. उ0नि0 चंद्रभान सिंह  थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

3. उ0नि0 रामजी गुप्ता थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

4. उ0नि0 मनीष यादव स्वाट टीम जनपद गोरखपुर 

5. कां0 बलवीर सिंह थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

6. कां0 अनिल गुप्ता थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

7. हे0 का0 राजमंगल सिंह स्वाट टीम जनपद गोरखपुर

8. का0 करुणापति तिवारी स्वाट टीम जनपद गोरखपुर

9. का0 इंद्रेश वर्मा स्वाट टीम जनपद गोरखपुर

10. का0 रवि चौधरी स्वाट टीम जनपद गोरखपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies