05 नफर अभियुक्त मय चोरी के उपकरण पिलास, पेचकस, चाभियों का गुच्छा
99 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम तथा दो अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. लक्ष्मी निषाद पुत्र मिश्री लाल निवासी चपरा पूर्वी थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर उम्र करीब 32 वर्ष 2. हौसला निषाद पुत्र सीताराम निषाद निवासी तुरकौलिया थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर उम्र करीब 30 वर्ष 3. श्यामलाल निषाद पुत्र बदरी निषाद निवासी अतरौलिया ग्राम रतुआपार थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 50 वर्ष 4. सुभाष निषाद पुत्र राम आसरे निवासी चपरा पूर्वी थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर उम्र करीब 45 वर्ष 5. हरीशचन्द्र गौतम पुत्र स्व0 सोनेलाल निवासी ग्राम सराय नीलकण्ड थाना जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर उम्र करीब 40 वर्ष के कब्जे से चोरी का उपकरण पिलास, पेचकस, चाभियों का गुच्छा, 99 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व दो अदद अवैध चाकू को बरामद करते हुए दिनांक- 17.10.2022 को समय 19.25 बजे नन्दानगर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर व अभियुक्तगण के कब्जे से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 853/2022 धारा 402 भादवि , 99 ग्राम नशीला अल्प्राजोलम पाउडर की बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं- 854/22, 855/22 धारा 8/21 NDPS Act व दो अदद अवैध चाकू की बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अं0स0 856/2022 , 857/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-
दिनांक 17.10.2022 को उ0नि0 आशुतोष कुमार राय मय टीम के द्वारा शहर में लगातार हो रही चोरी / लूट की घटना कारित करने वाले अपराधियों के सम्बन्ध में चौकी प्रभारी एयर फोर्स उ0नि0 सुनीता सिंह से वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की बसो मे से यात्रियों के सामानो की चोरी करने वाला गिरोह कूड़ाघाट से नन्दानगर के तरफ जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण 1. लक्ष्मी निषाद पुत्र मिश्री लाल निवासी चपरा पूर्वी थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर 2. हौसला निषाद पुत्र सीताराम निषाद निवासी तुरकौलिया थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर 3. श्यामलाल निषाद पुत्र बदरी निषाद निवासी अतरौलिया ग्राम रतुआपार थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ 4. सुभाष निषाद पुत्र राम आसरे निवासी चपरा पूर्वी थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर 5. हरीशचन्द्र गौतम पुत्र स्व0 सोनेलाल निवासी ग्राम सराय नीलकण्ड थाना जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम सभी पहले से एक दूसरे को जानते है तथा एक साथ मिलकर बसों में यात्रा कर रहे लोगों का कीमती सामान चुरा लेते है । हम सभी पहले बस स्टाप पर यात्रियों की रैकी करते है तथा उनके बस में चढ़ते ही तेजी से बस के आगे निकलकर अपने साथियों को मोटरसाइकिल से उतार देते है उसके बाद वह लोग बस में चढ़ जाते है और हम दो लोग मोटरसाइकिल लेकर बस के पीछे चलने लगते है । जब हमारे साथी बस यात्रियों को नशीला पाउडर खिलाकर पिलाकर या सूघाँकर बेहोश करके उनका सामान लेकर उतर जाते है तथा हम लोग इन्ही मोटरसाइकिलो पर बैठकर भाग जाते है । यदि कोई हमारे बारे में जान भी जाता है तो हम लोग चाकू दिखाकर डराकर भाग जाते है । हम लोग घूम फिर कर अलग अलग शहरों में घटनाएं करते रहते है ताकि पुलिस पकड़ न सके । अभी भी हम लोग एक बस के पीछे ही चोरी करने ही जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया ।
गिरफ्तारी की टीम:-
1 प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2 उ0नि0 आशुतोष कुमार राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3 कां0 आशुतोष यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4 कां0 शरद यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5 म0कां0 ममता यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर