हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं आगामी त्यौहारों को लेकर आयोजित की गई बैठक*
आबादी के अंदर किसी भी दशा में पटाखों की दुकान नहीं हो संचालित........ जिलाधिकारी
चिन्हित जगह पर ही लगाई जाएं पटाखों की दुकानें........ पुलिस अधीक्षक
जनपद में एंबुलेंस कि सेवा दुरुस्त रहें एवं बर्न वार्ड सक्रिय रहे तथा अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता बनी रहे....... जिलाधिकारी
जनपद में किसी भी दशा में बिना लाइसेंस के पटाखों की दुकानें नहीं लगें...... पुलिस अधीक्षक
संभल (बहजोई) 17 अक्टूबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं आगामी त्यौहारों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विभिन्न स्थलों पर त्यौहारों के दृष्टिगत मेले एवं बाजारों का आयोजन होगा तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां रहेंगीं इसके दृष्टिगत संबंधित विभाग अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें।
उन्होंने विभिन्न विभागों से त्योहारों की दृष्टिगत उनकी तैयारियों को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की।
जिसमें सर्वप्रथम अग्निशमन विभाग से जानकारी प्राप्त की गई जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 3 फायर स्टेशन है तथा फायर बिग्रेड की गाड़ियां जनपद में भ्रमण शील रहेंगी एवं सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में जितने भी आतिशबाज हैं उनकी सूची बनाकर स्थलीय निरीक्षण किया जाए एवं यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जहां का लाइसेंस है उसी स्थान पर गोदाम बनाया है या नहीं यह प्रत्येक दशा में देख लें। तथा आबादी के अंदर कोई भी पटाखे की दुकान नहीं लगाई जाएगी अगर कोई पटाखे की दुकान आबादी के अंदर मिलती है तो उसके लाइसेंस को निलंबित किया जाएगा। तथा सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर ले। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उप जिलाधिकारी पटाखे के गोदामों का स्थलीय निरीक्षण करें। तथा सीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्थाई स्थल पर चिन्हित पटाखे की दुकान टीन शेड में ही लगाई जाए। प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का प्रयोग ना किया जाए। आतिशबाज की गोदाम एवं दुकानों पर फायर सेफ्टी से संबंधित उपकरण उपलब्ध रहें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चिन्हित जगह पर ही पटाखों की दुकान लगाई जाएं तथा बिना लाइसेंस के कोई भी पटाखे की दुकान जनपद में नहीं लगाई जाएगी यह भी सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत एंबुलेंस सेवा दुरुस्त रहे तथा सभी एंबुलेंस चालकों कि एक बैठक बुलाकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देशित करें। तथा एंबुलेंस की सूची अपर पुलिस अधीक्षक संभल को भी उपलब्ध कराई जाए। अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता प्रत्येक दशा में बनी रहे। बर्न वार्ड सक्रिय रहे। डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर के माध्यम से लगाई जाए।
खाद्य सुरक्षा विभाग से उसकी तैयारियों के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में खाद्य प्रतिष्ठानों की प्रत्येक दशा में चेकिंग की जाए। तथा मिठाइयों की दुकान, दूध, खोया आदि का निरीक्षण प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
आबकारी विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अवैध मदिरा की बिक्री किसी भी दशा में ना हो तथा जनपद में ओवर रेटिंग शराब ना बिके यह जनपद में सुनिश्चित किया जाए।
स्वच्छता को लेकर जिला पंचायती राज विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त गांव में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
और जिलाधिकारी ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि भीड़ वाले बाजारों को चिन्हित किया जाए। तथा वाहनों की पार्किंग के लिए एक उचित व्यवस्था की जाए। जिससे बाजारों में जाम स्थिति पैदा ना हो।
पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में ज्वेलरी शॉप, मुख्य मार्ग के आसपास की सड़कें एवं गलियों को चिन्हित करते हुए चेकप्वाइंट बना लें। तथा चेकप्वाइंट पर रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में पीस कमेटी की मीटिंग करें। तथा उसमें आतिशबाजों को भी बुलाएं। जनपद में ट्रैफिक की स्थिति सही रहे एवं पुलिस अपनी ड्यूटी सतर्कता से करें
पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन पर चेकप्वाइंट बनाएं एवं ट्रेन की समय सारणी के अनुसार ड्यूटी पर सक्रिय रहें।
विद्युत विभाग को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत विद्युत की सप्लाई पर्याप्त रहे तथा खराब ट्रांसफार्मरों को प्रत्येक दशा में बदलवा दिया जाए। तथा त्यौहारों के दृष्टिगत विद्युत विभाग अपना कंट्रोल रूम का नंबर जारी करते हुए उसका प्रचार प्रसार करें।
जिलाधिकारी ने यातायात प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हेलमेट एवं ओवर स्पीड को लेकर विशेष ध्यान दें।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फसल नुकसान एवं घर क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट शीघ्र ही अधोहस्ताक्षरी को भेजना सुनिश्चित करें।
लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मार्ग 15 नवंबर तक प्रत्येक दशा में गड्ढा मुक्त हो जाना चाहिए। एवं कार्य योजना बनाकर जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।
समस्त नगर पालिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि गड्ढा मुक्त की कार्य योजना बनाएं। घाटों की साफ-सफाई को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में किसी भी दशा में पराली ना जले। जनपद में कहीं भी पराली जलने की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए।
मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाई गयीं वस्तुओं जैसे दीपक, मोमबत्ती आदि की स्टॉल जनपद में लगवाई जाएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, एवं एस ई विद्युत विभाग, जेडी न्याय विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी सहित समस्त थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे।