प्रेस नोट
माननीय मंत्री जी ने नगर संभल मौ0 हल्लू सराय में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लाभान्वित लाभार्थी के आवास का फीता काटकर किया उद्घाटन
माननीय मंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरण की।
माननीय मंत्री जी ने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार किया निरीक्षण संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवांसा के निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों को दिए निर्देश अपने हेड क्वार्टर पर करें निवास........... माननीय मंत्री
कम्पोजिट विद्यालय आटा में आईसीडीएस विभाग द्वारा आयोजित गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम का किया शुभारंभ
संभल (बहजोई) 7 अक्टूबर 2022
आज माननीय राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उत्तर प्रदेश शासन श्री संजय सिंह गंगवार ने जनपद संभल का भ्रमण किया।
सर्वप्रथम माननीय मंत्री जी ने पार्टी के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा उद्यमियों से वार्ता की एवं उनकी समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुना।
इसके उपरांत माननीय मंत्री जी ने मलिन बस्ती हल्लू सराय का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत मौहल्ला हल्लू सराय में आवास योजना के लाभार्थी पंकज पुत्र ओमप्रकाश के आवास का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं उनको गृह प्रवेश कराया। एवं परिवार वालों को बधाई दी। सरकार की योजनाओं को लेकर माननीय मंत्री जी ने लोगों को जागरूक किया। इसके उपरांत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 5 लाभार्थियों को चाबी वितरण की। एवं मंत्री जी ने सभी लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और शासन की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने में प्रशासन के योगदान को सराहा।
माननीय मंत्री जी ने मलिन बस्ती का निरीक्षण करते हुए लोगों से वार्ता की एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।
इसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवांसा का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री जी ने ओपीडी पंजीकरण कक्ष,पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। माननीय मंत्री जी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीनतम एम एन सी यू वार्ड का निरीक्षण किया एवं आधारभूत सुविधाओं को विस्तार पूर्वक देखा। संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी डॉक्टर अपने हेड क्वार्टर पर ही निवास करें।
इसके उपरांत माननीय मंत्री जी ने कम्पोजिट विद्यालय आटा का निरीक्षण किया एवं बच्चों से वार्ता की एवं बच्चों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम के बारे में पूछा जिस पर बच्चों ने उत्साह पूर्वक जवाब दिया। और उन्होंने आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी में संचालित स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण किया। एवं निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी स्मार्ट क्लास अन्य विद्यालयों में भी संचालित कराई जाएं। बच्चों से वार्ता की एवं बच्चों ने संस्कृत में श्लोक का गान किया जिसको लेकर माननीय मंत्री जी ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसके उपरांत माननीय मंत्री जी ने नव निर्माणाधीन डायट परिसर का निरीक्षण किया एवं गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य को कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत माननीय मंत्री जी ने आईसीडीएस विभाग से संचालित पोषण अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों के अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया। इसके उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। तथा पौधों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत माननीय राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उत्तर प्रदेश शासन श्री संजय सिंह गंगवार ने सादात बाड़ी स्थित गौशाला का निरीक्षण किया एवं गौ पशुओं के टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए भूसा स्टोर का निरीक्षण किया एवं गौ माता का पूजन करते हुए गुड़ खिलाया एवं गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम में माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा श्रीमती गुलाब देवी जी के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान,अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अनामिका यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा ओमवीर सिंह खड़गबंशी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश राजेश सिंघल, पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी, ब्लाक प्रमुख पवासा हृदेश यादव, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी संभल जितेंद्र कुमार…