शातिर चोर के पास से चोरी का 1500 रु0, बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
डॉ0 गौरव ग्रोवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व श्री मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर व श्री योगेन्द्र कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में व श्री विनय कुमार सरोज प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 30.09.2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत उ0नि0 हरिशंकर यादव मय हमराह का0 शैलेष आनन्द व का0 परमात्मा के देखभाल क्षेत्र व रात्रिगस्त में मामूर था कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि सर आप जिस व्यक्ति की तलाश कर रहे थे वह प्रेंमनगर में चोरी करने वाला चोर, बंगाली बगिया बरगदवा में मकानो की रेकी कर रहा हैं, यदि जल्दी की जाय तो पकड़ा जा सकता है मुखबीर की बात पर विश्वास कर मै उ0नि0 मय हमराह बताये गये स्थान पर पहुँचा तो मुखबीर बताया कि सर वही हाफ टीशर्ट व पैन्ट पहने हुए व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए बताया कि वही व्यक्ति है जो प्रेमनगर विकासनगर में चोरी किया है, जब हम लोग उसके पास पहुँचे तो हम लोग को देखकर भागना चाहा परन्तु कुछ ही दूरी पर दौड़ा कर पकड लिया गया पकडे गये व्यक्ति का नाम पूछा गया तो अपना नाम- नागेन्द्र चौहान पुत्र मन्नु चौहान निवासी नुरुद्दीनचक चौहान टोला थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर बताया अभियुक्त उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुये समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के अभियुक्त को मु0अ0सं0 414/2022 धारा380,411 भादवि –से अवगत कराते हुए समय करीब 11.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया, तथा न्यायिक रिमाण्ड हेतु भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1- प्रभारी निरीक्षक श्री विनय कुमार सरोज थाना चिलाताल गोरखपुर
2- उ0नि0 हरिशंकर यादव थाना चिलाताल गोरखपुर
3- का0 शैलेष आनन्द थाना चिलाताल गोरखपुर
4- का0 परमात्मा थाना चिलाताल गोरखपुर