अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा कुल 64 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर के आदेश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन मे गोरखपुर पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम मे दिनाँक 15/16.10.2022 की रात्रि में अभियान चलाकर अधिक से अधिक फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर, दक्षिणी व उत्तरी के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी कैण्ट, कोतवाली, गोरखनाथ, कैम्पियरगंज, चौरीचौरा, खजनी, बांसगांव व गोला के नेतृत्व में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थाने की अलग-अलग टीमें बनाकर विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए लक्ष्य दिए गए। जिसमें अभियुक्तो के होने के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमें जनपद के समस्त थानो द्वारा कुल 64 वारन्टियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।