गोरखपुर
पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की बैठक में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की मासिक बैठक रविवार को मोतीराम अड्डा में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष राज अनन्त पांडेय ने कहा कि किसी भी संगठन के सदस्य ही उसकी रीढ़ होते हैं।
सदस्यों की संख्या और उनकी सक्रियता पर ही संगठन का मजबूत आधार टिका होता है। उन्होंने कहा कि सभी साथी संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए पूरी सक्रियता के साथ जुट जाएं। प्रेस क्लब द्वारा होने वाले छात्र अलंकरण समारोह को ऐतिहासिक बनाने में सभी लोग जुट जाएं। है। नवागत सदस्य शम्भू शरण यादव ने कहा कि हमे अपनी पत्रकारिता को निष्पक्ष रूप से करते हुए समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। बैठक को प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, राजेश जायसवाल, वरुण चौधरी व मुंजेश प्रजापति ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री दिलशाद आलम ने प्रेस क्लब के पूर्व की उपलब्धियों और आगे होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। बैठक में कुल सात नए सदस्यों ने प्रेस क्लब की सदस्यता ग्रहण किया। बैठक में उपाध्यक्ष विनोद सिंह, अनिल वर्मा, राजेश वर्मा, चन्दन जायसवाल, विनय दुबे, कैलाश बरनवाल, कृष्णा कुमार, वकील पासवान, मनोज यादव, कमलेश पासवान, कृपाशंकर चौधरी, संगम सिंह, राकेश कुमार, विश्वनाथ यादव सहित कई अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।