प्राचीन चिकित्सा पद्धति है आयुर्वेद - डॉ दास
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। संयुक्त चिकित्सालय सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर में डीआईजी (चिकित्सा) डॉ असित बरन दास के नेतृत्व में 'हर दिन हर घर आयुर्वेद' के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएचसी चरगांवा के एमओ (आयुष) डॉ.केएन मौर्य ने आयुर्वेद के बारे ने सभी को अवगत कराया।उन्होंने आयुर्वेद को अपनी जीवन शैली में शामिल करने तथा रोगमुक्त होने के बारे में बताया। डीआईजी डॉ दास ने कहा कि आयुर्वेद एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जो असाध्य रोगों के निवारण में भी काफी कारगर है। वेबिनार के माध्यम से एसएसबी की उत्तरप्रदेश तथा उत्तराखंड की विभिन्न बटालियनों में कार्यरत अधिकारियों और जवानों आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी देते हुए इसके महत्व को साझा किया गया। इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश आयुर्वेद को हर घर तक पहुंचाना है तथा देशवासियों को प्रेरित करना है की वे रोगमुक्त हो कर देश की प्रगति में भागीदार बनें। कार्यक्रम में संयुक्त चिकित्सालय एसएसबी के कमाडेंट डॉ आईएच काजमी, डॉ मनोज कुमार,डॉ संजीव समेत सभी चिकित्सा अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।