हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 21 अक्टूबर 2022*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन में एवं अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट के बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा नगरपालिकाओं द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के जब्ती करण एवं डिस्पोजल कराने के संबंध में अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत प्लास्टिक जब्ती करण पर विशेष ध्यान देते हुए इस कार्य को कराना सुनिश्चित करें। समस्त नगर पंचायत एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर अपर जिलाधिकारी ने एसीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ई वेस्ट प्रबंधन को लेकर प्रदूषण विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वृक्षारोपण को लेकर संभागीय वन विभाग अधिकारी ने बताया कि पौधारोपण 2022 के अंतर्गत पौधों की जीविता को लेकर सत्यापन टीमों का गठन किया गया था जिस पर विभागीय रिपोर्ट आना शेष है जिस पर अपर जिलाधिकारी ने समस्त टीमों को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही सत्यापन रिपोर्ट संबंधित कार्यालय को प्रेषित कराना सुनिश्चित करें।
इसके उपरांत जिला गंगा समिति की बैठक की गई जिसमें नमामि गंगे के अंतर्गत कार्यों की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की गई जिसमें पंचायती राज विभाग से गंगा के किनारे वाले गांव को ओडीएफ प्लस के विषय में जानकारी प्राप्त की। एवं जिला पंचायत विभाग द्वारा बताया गया कि 38 ग्रामों के सापेक्ष लगभग 17 गांव ओडीएफ प्लस हो चुके हैं। जनपद संभल में गंगा नदी में कोई नाला नाला या नाली का पानी तो नहीं जा रहा है उसके विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी गुन्नौर को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा किनारे के गांव के नाले व नालियों को प्रत्येक दशा में देख लिया जाए। कहीं कोई नाला गंगा नदी में तो नहीं गिर रहा है इसको सुनिश्चित किया जाए।
अर्थ गंगा के अंतर्गत जैविक कृषि को बढ़ावा दिया जाए जिसमें कृषि विभाग द्वारा बताया गया जनपद में 2 संस्थाएं जैविक खेती पर कार्य कर रही हैं जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए गंगा घाट नामक ब्रांड के कुछ उत्पाद उत्पाद भी बनाए जा रहे हैं जिनका प्रदर्शन भी सभागार में किया गया।
इसके उपरांत घाटों के रखरखाव घाटों के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं राजघाट पर प्लास्टिक डिस्पोजल तथा साफ-सफाई पार्किंग की व्यवस्था आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, उप जिलाधिकारी गुन्नौर संदीप वर्मा, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह, समस्त नगर पालिका नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, तथा समाज सेविका संगीता भार्गव, एसीएमओ सहित समिति के सदस्य सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।