एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ गोला तहसील पर आयोजित समाधान दिवस
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोला तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता शनिवार को एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने किया। समाधान दिवस अधिकारी एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्य एसपी दक्षिणी अरुण कुमार सिंह सीओ गोला जगतनारायण कन्नौजिया तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला बीडीओ गोला सत्यकाम तोमर, सुरेश कुमार मौर्य, सत्यप्रकाश सिंह ने पीड़ितों की पीड़ा को बिधिवत सुना।समाधान दिवस पर कुल 130 मामले आये जिसमे मात्र 7 मामलों का निस्तारण हुआ।इस समाधान दिवस पर भूपगढ़ के बलवंत सिंह ने गांव के पोखरी पर हुए कब्जे को लेकर आवेदन दिया । जिस पर एडीएम प्रशासन ने तत्काल अबैध कब्जा हटवाने का आदेश जारी किया। ग्राम मदरिया में लगे स्ट्रीट लाइट प्रकरण में एडीओ पंचायत गोला संजय कुमार को तलब कर सख्त हिदायत एडीएम प्रशासन ने दिया। इस समाधान दिवस पर राजस्व, पुलिस विभाग, बिजली, खाद्यान के अधिकांश मामले आये ।समाधान दिवस के अंत मे एडीएम प्रशासन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का जिला है । शिकायतों की मॉनिटरिंग वह स्वयं करते है । किसी भी शिकायत का समय के अंदर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कर रिपोर्ट तहसील को उपलब्ध करा दे जिससे समय से शासन को भेजा जा सके। अगर किसी से लापरवाही हुई तो कार्यवाही होना तय है । इस अवसर पर संजय कुमार गुप्ता,राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अधीक्षक डा योगेन्द्र सिंह,विनय कुमार श्रीवास्तव,रमेश पांडेय, ओमप्रकाश, टी एन सिंह, फूलचंद,संजय सिंह,अनिल सिंह, संजय कुमार,नरसिंह वर्मा,राजेश कुमार,एस के शर्मा,कोतवाल गोला जयनारायण शुक्ला, कोतवाल बडहलगंज मधुप नाथ मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।