आर्ट ऑफ लिविंग परिवार सहजनवा ने अक्टूबर माह मे साप्ताहिक नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सहजनवा/गोरखपुर साप्ताहिक नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर के अन्तर्गत समाजसेवा और लोगो को दातों से संबंधित बीमारियों को लेकर जागरुक करने के लिए, समाजसेवी व डा० ज्योति अग्रवाल पूरे अक्तूबर माह के हर शनिवार और रविवार को सहजनवा क्षेत्र में स्थित शनिचर बाजार में स्वर्गीय श्याम सुन्दर क्याल के मकान मे दातों का मुफ्त चेकअप का आयोजन किया गया निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर मे (दांतो के रख रखाओ, गुटखा खाने से मुख मे होने वाले बीमारियों एवं इनसे बचाव के बारे मे सलाह व निशुल्क दवा वितरण 120 लोगो को किया गया।लोगों को तंबाकू , पान मसाला, गुलमंजन,बीड़ी, सिगरेट, शराब के सेवन से होने वाली बीमारियों व कैंसर, व मुख दुर्गंध तथा मुख मे होने वाली बीमारियों के बारे मे ,प्रेगंसी के दौरान औरतों मे होनी वाले मसूड़ों व दाँतो मे होने वाले बीमारीयो के बारे जानकारी दी ।डा० ज्योति ने बताया की वर्तमान में दांत से संबंधित, लोगो को हजारों बीमारियों का सामना करना पड़ रहा, जिसको ध्यान में रखते हुए और दांत से संबंधित बीमारियों के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
डा० अग्रवाल ने आगे बताया की इस शिविर को सफल बनाने के लिए स्थानीय व्यापारियों का सहयोग सराहनीय है, जिसमें वरिष्ठ व्यापारी प्रमोद बुधिया,पुरषोत्तम दास अग्रवाल, संजय क्याल, अभिषेक बुधिया, प्रवीन बुधिया साप्ताहिक नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन ।