दीपावली के उपलक्ष्य में सीआरसी गोरखपुर ने आयोजित किया दीपोत्सव, रंगोली प्रतियोगिता में दिखा दिव्यांग बच्चों के कौशल का हुनर
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
मौका था सीआरसी द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम का। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के दिव्यांग बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपना हुनर दिखाया। रंगोली बनाने में दिव्यांग बच्चों के साथ उनके अभिभावकों तथा सीआरसी के वॉलिंटियर्स ने भी अपना सहयोग दिया। रंगोली के सामने जलते हुए दीपक कर देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे। सभी बच्चों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए पुरस्कृत भी किया गया। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास ने सभी को दीपावली की शुभकामना देते हुए बच्चों के भविष्य में आगे बढ़ने की कामना की। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे। कार्यक्रम समन्वयक श्री रॉबिन ने जहां कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की वहीं पर कार्यक्रम का संचालन सीआरसी गोरखपुर के विशेष शिक्षक श्री अरविंद कुमार पांडे ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे।