Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर व राजस्व की समीक्षा बैठक में दिए निर्देंश, निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व वसूली की जाए।

 हम भारती न्यूज़

ब्रेकिंग फिरोजाबाद

रिपोर्टर नवनीत गौतम


फिरोजाबाद/17 अक्टूबर

जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर व राजस्व की समीक्षा बैठक में दिए निर्देंश, निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व वसूली की जाए।


जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर, स्टाम्प, आवकारी, परिवहन, विद्युत, सामाजिक वानिकी, लोक निर्माण, मण्डी, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के निर्धारित किये गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की गई राजस्व वसूली की एक-एक कर समीक्षा की। उन्होने परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान एआरटीओ को निर्दंेश दिए कि वह अपने प्रवर्तन के कार्य में और तेजी लाए। उन्होने कहा कि शहर में संचालित आईटीएमएस से रोज के रोज प्राप्त होने वाले डाटा के आधार पर वाहनों पर कार्यवाही करें। सभी तहसीलदार अपनी-अपनी तहसील के 10-10 बडे़ बकायेदारों को चिन्हित कर उनसे वसूली की कार्यवाही करंें। उन्होने निर्देश दिए कि र्कोई इंट भटटा बिना रायल्टी जमा किए बिना संचालित नही हो सकता इसके लिए उन्होने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व खनन निरीक्षक को भी स्पष्ट निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्रांर्गत चलने वार्ले इंट भटटों स्वामियों से सुनिश्चित कर लें कि माह अक्टूबर के अंतिम दिवसों तक रायल्टी जमा हो जानी चाहिए। जिलाधिकारी ने एआईजी स्टाम्प को छूूटे हुए बिल्डरों एवं अपार्टमेंट निर्माणकर्ताओं के फ्लेटों की रजिस्ट्री शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए।

उन्होने आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में आबकारी निरीक्षकों के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाऐं। अवैध निर्मित शराब तथा दूसरे प्रांतों से आयी हुई शराब जनपद के किसी भी क्षेत्र में पाए जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक के दौरान उन्होने सभी तहसीलदारों को कडे़ निर्देश दिए कि वह अमीनवार और आर सी वार रजिस्टर बनाया जाना सुनिश्चित करंें तथा सभी आर सी की शत-प्रतिशत वसूली किया जाना सुनिश्चित करें। सभी तहसीलदार तहसील हैडक्वाटर पर रहकर कार्य करें तथा स्वंय क्षेत्र में भ्रमण कर बकाएदारों की सम्पत्ति कुर्क कर उसकी निलामी कराकर राजस्व की वसूली करें।

बैठक मंे अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने तहसीलों में आर सी की वसूली संतोषजनक नही पाए जाने पर सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि शासकीय देय आर सी वसूली के लिए अमीनवार किसने कितनी वसूली की है यह साप्ताहिक रिपोर्ट उनके कार्यालय मंे प्रस्तुत करें। उन्होने अंर्तविभागीय समन्वय बनाकर प्रवर्तन कार्य व राजस्व वसूली पर जोर दिया।

बैठक मंे अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी व डूडा अधिकारी डा0 बूसरा बानो, उपजिलाधिकारी जसराना, उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, एआईजी स्टाम्प, अधिशासी अभियंता विद्युत, सीआरए राजेन्द्र खन्ना सहित आदि उपस्थित रहेे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies