ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर कृषि विभाग का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल।
संजीव कुमार हम भारती न्यूज सीतापुर
सीतापुर के मछरेहटा थाना क्षेत्र में सीतापुर -मछरेहटा मार्ग पर ग्राम सलहाबाद के पास शाम के 7:30 बजे परसदा की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर रबी कुमार जो कि कृषि विभाग में कृषि रक्षा ईकाई में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।जिसको क्षेत्रीय लोगों के द्वारा उठाकर 108 पर सूचना देकर सीतापुर जिला अस्पताल भेजा गया ।जहां पर स्तिथि ठीक न होने उनकी स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल से रामा सेंटर लखनऊ की ओर रेफर कर दिया गया सूचना लिखे जाने ट्रैक्टर ट्राली का पता नही चल सका है।