हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में ग्राम सिसौना डांडा में आगामी गंगा मेला की तैयारियों के संबंध में बैठक का किया गया आयोजन*
मेला स्थल पर रहे पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था...... जिलाधिकारी
मेला स्थल पर प्रत्येक दशा में साफ सफाई का रखा जाए विशेष ध्यान....... जिलाधिकारी
घाटों पर बैरिकेडिंग की रहे मजबूत व्यवस्था..... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 19 अक्टूबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में सिसौना डांडा में आगामी गंगा मेला के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम मेला स्थल तक पहुंचने वाले मार्ग के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिस पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा मेले को ध्यान में रखते हुए बबराला से गवां एवं अनूपशहर से गवां जाने वाले रोड की मरम्मत लोक निर्माण विभाग शीघ्र से शीघ्र कराना सुनिश्चित करें।
मेले की सुरक्षा के लिए अस्थाई कोतवाली का निर्माण किया जाए तथा अपर जिलाधिकारी मेले के दृष्टिगत मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी सुनिश्चित करें। एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि घाटों के पास मजबूत बैरिकेडिंग की जाए।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा बताया गया कि विभिन्न विभागों द्वारा मेले में अपने स्टॉल भी लगाए जाएंगे जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे मुख्य उत्पादों के स्टॉल भी मेले में लगाए जाएं। चिकित्सा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला स्थल पर स्वास्थ्य कैंप लगाया जाए। जिसमें डॉक्टरों की ड्यूटी एवं दवाई की उपलब्धता तथा एंबुलेंस सेवा प्रत्येक दशा में बनी रहे तथा सांप काटने से संबंधित दवाई भी प्रत्येक दशा में कैंप या नजदीकी अस्पताल में प्रत्येक दशा में उपलब्ध रहे।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला स्थल पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था रहे। कूड़ेदान तथा कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां भी प्रत्येक दशा में लगवाए जाएं।
जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों की प्रत्येक दशा में मेला स्थल पर तैनाती की जाए जिससे साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रहे। मोबाइल टॉयलेट तथा पानी के टैंकर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में झूले, कवि सम्मेलन, नुक्कड़ नाटक इत्यादि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गैस से संबंधित गैस एजेंसियों का स्टॉल लगाया जाए।
पेयजल की व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर हैंडपंप की उचित व्यवस्था हो एवं जल निगम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पानी की टेस्टिंग प्रत्येक दशा में की जाए।
जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले से संबंधित सिविल, जल एवं विद्युत से संबंधित कार्यों में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें।
यातायात को लेकर परिवहन विभाग के एआरएम को निर्देशित करते हुए कहा कि बसों का संचालन शत प्रतिशत रहे। किसी भी श्रद्धालु को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो। मेला स्थल पर पार्किंग के संबंध में एआरटीओ से समन्वय स्थापित करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला स्थल पर पशुपालन विभाग का भी स्टॉल लगाया जाए। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला स्थल पर लगाए जा रहे।शिविर की गुणवत्ता उत्तम हो तथा लाउडस्पीकर के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए एवं गंगा घाट, अस्थाई कोतवाली,डीएम एसपी कैंप, एवं स्काउट कैंप के पास माइक सिस्टम भी लगाया जाए। ताकि कोई भी आवश्यक जानकारी शीघ्र ही लोगों तक पहुंच सके साथ ही मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। तथा मेले के अंदर फ्लेक्सी बोर्ड तथा बैनर एवं साइन एज की व्यवस्था भी की जाए जिलाधिकारी ने मेले को प्लास्ट…