गोरखपुर थाना हरपुर बुदहट के थानाध्यक्ष श्री नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव की विदाई
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर थानाध्यक्ष हरपुर बुदहट नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव का स्थानान्तरण सहजनवा थाना पर हुआ जिसके विदाई में हरपुर बुदहट के सम्भ्रान्त व्यक्तियों की उपस्थिति में की गई लोगों ने अपने चहेते थानाध्यक्ष की विदाई करते हुए चर्चा कर रहे थे कि ऐसा थानाध्यक्ष कभी कभी आते हैं जो कि हम छोटे बड़े सभी वर्ग के लोगों में समानता रखते हुए न्याय संगत और निष्पक्षता के साथ समाधान करते थे इतना ही नहीं कुछ लोगों ने यहाँ तक कहाँ कि ये साहब तो गरीबों के मसीहा हैं!
हरपुर बुदहट थाना के कर्मचारियों ने कहाँ कि साहब के कार्यकाल में बहुत कुछ सीखने को मिला और हम सभी लोगों के एक बहुत अच्छे मार्गदर्शक थे जिन्होंने एक जुटता के साथ करवाये! और एक अच्छे मार्गनिर्देशन का कार्य किया जिसको हम सभी कर्मी अपने कार्यो को करते समय याद रखेंगे!