नाजायज स्मैक, स्मैक पीने की पन्नी, रुपया व मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी चौरी चौरी गोरखपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष पिपराइच मय पुलिस फोर्स के द्वारा अभियुक्त इरफान पुत्र स्व0 इस्लाम सा0 नरकटिया मोहल्ला वार्ड नं0 12 थाना पिपराईच गोरखपुर को 12.76 ग्राम नाजायज स्मैक कुल 40 पुडियो मे, 12 पुडिया सिल्वर की पन्नी स्मैक पीने हेतु, 160 रु नगद, एक अदद रीयल मी मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया बरामदगी के आधार पर थाना पिपराइच पर मु0अ0सं0 633/22 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 अनूप तिवारी थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर ।
2- कां0 गोलू यादव थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर ।
3- कां0 ओमप्रकाश सिंह थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर ।
4- कां0 रमाशंकर तिवारी थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर ।