सीतापुर मे काननू व्यवस्था पर उठते सवालिया निशान। डिप्टी एसपी को रोड पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया ।
संजीव कुमार हम भारती न्यूज सीतापुर।
सीतापुर। जिले में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस लाइन के बाहर टहलने निकले ट्रेनी डीएसपी शोभित कुमार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया उनके कपड़े फाड़ने का भी प्रयास किया गया ।
इस मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया ।फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।ट्रेनी डीएसपी शोभित कुमार पुलिस लाइन से संबद्ध है।गुरुवार की रात वे खाना खाने के बाद सिविल ड्रेस मेंटहलने के लिये निकले थे।पुलिस लाइन के गेट के करीब पान की दुकान के पास कुछ नौजवान आने जाने वालों पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।उन्हे टोका तो उनसे गालीगलौज कर उनको पीटना शुरू कर दिया ।किसी तरह भागकर जान बचाई और कोतवाली थाने में खबर खबर दी।डायल 112 ,सिटी कंट्रोल रूम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन आरोपी भाग चुके थे ।पुलिस ने आधी रात के करीब कोतवाली नगर क्षेत्र के सुक्खूमल मार्ग स्थित खल्लर निवासी भरत कश्यप , राधेश्याम और कृष्णानंन को गिरफ्तार किया ।आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया ।