Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जहर खुरानी गैंग पर की गयी गैंगेस्टर की कार्यवाही

 जहर खुरानी गैंग पर की गयी गैंगेस्टर की कार्यवाही



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर।कैंट पुलिस जहर खुरानी गैंग पर गैंगेस्टर  की कार्यवाही किया लीडर मनीष जायसवाल उर्फ निक्कू पुत्र बृजमोहन उर्फ सरल निवासी नौका (नयका) टोला रामकोला रोड़ थाना पड़रौना कोतवाली जनपद कुशीनगर अपने सह अभियुक्तगण   राजेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 वेद प्रकाश निवासी अलीनगर दिलेजाकपुर थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर  उमेश ओझा पुत्र नित्यानन्द ओझा निवासी मदरहां थाना खोराबार जनपद गोरखपुर विपिन पासवान पुत्र अछैबर पासवान निवासी बहरामपुर दक्षिण टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर के साथ आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रुप से एक संगठित गिरोह बनाकर चोरी, नकबजनी तथा अन्य गम्भीर अपराध कारित करते रहते है । सामान्यतः इनके विरुद्ध कोई भी व्यक्ति अभियोग दर्ज कराने व गवाही देने से डरता है । यह गिरोह जनपद स्तर पर सक्रिय है ।  इस गिरोह द्वारा दिनांक 11.03.2022 को पप्पू गुप्ता जनपद कुशीनगर को उनके घर ले जाने के लिए अभियुक्तगण  मनीष जायसवाल उर्फ निक्कू  राजेश कुमार गुप्ता  उमेश ओझा  विपिन पासवान उपरोक्त द्वारा अपनी आटो में बैठाकर कुसुम्ही जंगल के पास अभियुक्तगणों द्वारा पप्पू गुप्ता को पेप्सी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर बेहोश कर आवेदक का पूरा सामान कम्बल, 08 टार्च विदेशी, 03 कलाई घड़ी, 01 दिवाल घड़ी, दाढी बनाने वाला मशीन, कपडा, मिठाई, चाकलेट, अखरोट, काजु व मोबाइल MI, पासपोर्ट व ATM तथा 8000 रुपया इंडियन करेन्सी व 50 कुवैती दिनार चोरी कर फरार हो गये । जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा दिनांक 12.03.2022 को थाना कैण्ट पर मु0अ0सं0 162/2022 धारा 328/379 भादवि पंजीकृत कराया गया । जिस पर थाना कैण्ट पुलिस द्वारा टीम गठित करते हुए दिनांक 15.03.22 को अभियुक्तगणों मनीष जायसवाल उर्फ निक्कू  राजेश कुमार गुप्ता उमेश ओझा विपिन पासवान उपरोक्त के कब्जे से क्रमशः 52 ग्राम, 51 ग्राम, 47 ग्राम व 50 ग्राम अल्प्राजोलाम (नशीला पाउण्डर) एवं चोरी का एक अदद दिवाल घड़ी, 6 अदद टार्च, 6 चार्जर, 6 सेल, 1 खुला अखरोट का पैकेट, 4 पाकेट बंद चाकलेट/ टाफी व 2 पैकेट खुला चाकलेट/टाफी, एक कलाई घड़ी NAVIFORCE, एक अदद मोबाइल MI कम्पनी तथा वादी का पासपोर्ट  चेकबुक  कार्ड  एयर टिकट व अन्य कागजात बरामद हुआ ।  नशीला पदार्थ के बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तगण उमेश ओझा पुत्र नित्यानन्द ओझा विपिन पासवान पुत्र अछैबर राजेश कुमार गुप्ता मनीष जायसवाल उर्फ निक्कू उपरोक्त के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 163/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0 164/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0 165/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0 166/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है एवं विवेचनोपरान्त उक्त सभी अभियोगों में आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है । उक्त गिरोह द्वारा यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी व लूट लेने के अभ्यस्त व शातिर किस्म के अपराधी है  । उक्त गिरोह के सरगना मनीष जायसवाल के विरूद्ध वर्ष 2018 में गैंगेस्टर के अन्तर्गत थाना खोराबार से कार्यवाही की गयी है परन्तु अभियुक्त द्वारा गिरोह परिवर्तित कर नये सदस्यो के साथ अपराध कारित किया जा रहा है ।

आज दिनांक 23.10.2022 को अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर अभियुक्तगण 1. मनीष जायसवाल उर्फ निक्कू पुत्र बृजमोहन उर्फ सरल निवासी नौका (नयका ) टोला रामकोला रोड़ थाना पड़रौना कोतवाली जनपद कुशीनगर  राजेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 वेद प्रकाश निवासी अलीनगर दिलेजाकपुर थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर उमेश ओझा पुत्र नित्यानन्द ओझा निवासी  मदरहां थाना खोराबार जनपद गोरखपुर विपिन पासवान पुत्र अछैबर पासवान निवासी बहरामपुर दक्षिण टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर के विरुद्ध मु0अ0सं0 881/22 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies