स्कार्पियों वाहन से भारी मात्रा में हरियाणा प्रांत निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
हम भारती न्यूज़ से
गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा व प्रभारी निरीक्षक श्री उमेश कुमार बाजपेयी थाना चौरी चौरा के कुशल निर्देशन में मय उपनिरीक्षक श्री आलोक सिंह मय फोर्स के थाना क्षेत्र में मामूर था, कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि एक काले रंग की स्कार्पियो जिस पर हरियाणा प्रान्त की अंग्रेजी शराब लदी हुई है जो देवरिया के रास्ते बिहार प्रान्त को जाने वाली है, अभी कुछ ही देर में मोतीराम अड्डा की तरफ से आने वाली है । इस सूचना पर तत्काल चौरीचौरा पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग करते हुए काले रंग की स्कार्पियो के आने का इन्तजार करने लगे। तभी कुछ ही देर के बाद काले रंग की स्कार्पियो आती हुई दिखाई दी जो हम पुलिस वालों को देखकर स्कार्पियो गाडी का ड्राइबर गाडी को मोडकर भागना चाहा परन्तु पुल संकरा होने के कारण एकाएक गाडी मोड नही पाया तो स्कार्पियो में सवार लोग अपने को पुलिस से घिरता देखकर तत्काल गाडी को मौके पर छोडकर दो व्यक्ति गाडी से कूदकर भागे जिसका पीछा किया गया परन्तु वे लोग नाले में कूदकर दूसरी तरफ से निकल कर भाग गये । काफी प्रयास के बाबजूद भी नही मिले । स्कार्पियो गाडी पर रजिस्ट्रेशन नम्बर BR01-PG1077 अंकित है। स्कार्पियों वाहन में कुल 29 पेटी अंग्रेजी शराब रायल क्लासिक व्हिसकी 180 ML कुल 1392 अदद व 62 अदद अंग्रेजी शराब MC DOWELLS NO1 TM सुपर व्हिसकी ओरिजनल 750 ML बाटल बरामद हुआ। थाना चौरीचौरा पर मु0अ0सं0 489/2022 धारा 60/63/72 EX ACT व 420 भादवि0 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं
बरामद करने वाली टीम का विवरण
1. प्र0नि0 श्री उमेश कुमार बाजपेयी थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर।
2. उ0नि0 श्री आलोक सिंह थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।
3. का0 अजय सिंह थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर।
4. का0 पिन्टु कुमार थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर ।
5. का0 राकेश यादव थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर ।
6. का0 बलवन्त सिंह थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर ।