हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी मनीष बंसल के द्वारा विकासखंड रजपुरा के ग्राम मोलनपुर डांडा एवं सिसौना डांडा का किया स्थलीय निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
गौ अभयारण्य के फेंसिंग का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं युद्ध स्तर पर किया जाए................ जिलाधिकारी
गौ अभयारण्य के कार्य को संबंधित अधिकारी 2 माह में करें पूर्ण....... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 18 अक्टूबर 2022
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल ने तहसील गुन्नौर विकासखंड रजपुरा के ग्राम मोलनपुर डांडा में बन रहे गौ अभ्यारण्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिसमें जिलाधिकारी ने अभयारण्य की फेंसिंग के लिए आर ई डी विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि 1 माह के अंतर्गत फेंसिंग का कार्य शत प्रतिशत किया जाए। एवं गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा के अंतर्गत अभयारण्य के अंतर्गत आने वाले मार्गों को सही करवाया जाए।
उप जिलाधिकारी गुन्नौर को निर्देशित करते हुए कहा कि सजरे को गूगल मैप पर ट्रेसिंग किया जाए एवं भूमि की पैमाइश भी की जाए एवं उप जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मार्गों के दोनों ओर ट्रेंचिंग का कार्य शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अभयारण्य के अंतर्गत किए गए वृक्षारोपण का निरीक्षण किया एवं संभागीय वन विभाग अधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो पौधे सुख कर नष्ट हो चुके हैं उनके स्थान पर दूसरा पौधा रोपित किया जाए। एवं नेपियर घास को भी अभयारण्य में पुनः लगवाया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अभयारण्य में वृक्षारोपण की देखभाल के लिए 4 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए जिससे पौधे जीवित रह सकें।
जिलाधिकारी ने प्रस्तावित शेड की भूमि का निरीक्षण करते हुए जिला पंचायत एवं आर ई डी को निर्देशित करते हुए कहा कि शेड का निर्माण कार्य शीघ्र से शीघ्र कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि समतलीय करण के कार्य को पूर्ण कराएं जिससे कार्य में प्रगति आए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड रजपुरा के ग्राम सिसौना डांडा में लगने वाले आगामी गंगा मेला का स्थलीय निरीक्षण किया। एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं बैरिकेडिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले की तैयारी शत-प्रतिशत पूर्ण कर ली जाएं जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुन्ना लाल यादव, उप जिला अधिकारी गुन्नौर संदीप वर्मा, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला पंचायत सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।