महिला के पर्स से जेवर की चोरी करते हुए शातिर अभियुक्ता गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा एक नफर अभियुक्ता श्वेता त्रिपाठी पत्नी अमित त्रिपाठी निवासी जंगल तिकोनिया नं0 1, पादरी बाजार जिला गोरखपुर उम्र करीब 34 वर्ष को महिला के पर्स से जेवर की चोरी करते समय दिनांक 17.10.2022 को समय करीब 19.25 बजे यूनिवर्सिटी चौराहे से ऐस्प्रा ज्वेलर्स के बीच गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 851/2022 धारा 379/511 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
संक्षिप्त विवरण पूछताछ विवरणः-
पीड़िता नंदिता पांडेय पत्नी राजेश पांडेय उम्र 47 साल निवासी बसेरा कालोनी निकट मदन मोहन इंजिनियरिंग कालेज थाना कैंट गोरखपुर जो अपना पुराना जेवर बदल कर नया जेवर लेने गोलघर एश्प्रा ज्वेलर्स जा रही थी कि राश्ते में उनके पर्स में से अभियुक्ता श्वेता त्रिपाठी द्वारा जेवर निकालते समय गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्ता द्वारा पूछताछ में बताया गया कि त्यौहार का सीजन चल रहा है सभी लोग दिवाली पर जेवर खरीदने के लिए बाजार मे आ रहे है जिसका फायदा उठाकर मैं जेवर व पैसो की चोरी करती हूँ । इसी फिराक में मै ज्वेलर्स के शाप के आस पास नजर रखी हुई थी कि कई महिलाए आपस में बात करते हुए मिली कि वह पुराना जेवर ली है जिसे बदलकर उनको नया जेवर लेना है, मैं भी मौके की तलाश में उन महिलाओ के साथ हो ली और मौका पाते ही उनके पर्स से जेवर चोरी करने लगी की आप लोगो द्वारा पकड़ी गयी ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1 प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2 म0उ0नि0 शिवी श्रीवास्तव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3 का0 जय प्रकाश थाना कैण्ट जपनद गोरखपुर
4 का0 शरद यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर