Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

एसएसपी ने चार थानेदारों से छीनी थानेदारी तो एक चौकी इचांर्ज व दो दरोगा हुए लाइनहाजिर

 एसएसपी ने चार थानेदारों से छीनी थानेदारी तो एक चौकी इचांर्ज व दो दरोगा हुए लाइनहाजिर



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने शनिवार को चार थानेदारों से थानेदारी छीन कर उन्हें पुलिस लाइन बुला लिया। वहीं एक चौकी इंचार्ज व दो दरोगाओं को भी एसएसपी कार्रवाई करते हुए लइनहाजिर कर दिया। सूत्रों की माने तो इन सभी के लापरवाही की शिकायत लगातार एसएसपी को मिल रही थी।

जानकारी के अनुसार एसएसपी ने चौरीचौरा थानेदार इंस्पेक्टर उमेश कुमार वाजपेयी,कैंपियरगंज थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत सिंह,गीडा थाने के इंस्पेक्टर राहुल सिह और झंगहा थानेदार राजेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं एसएसपी ने चौकी प्रभारी रेलवे अरूण कुमार सिंह को भी लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा सहजना थाने में तैनात दरोगा आदित्य उपाध्याय और उरूवा थाने पर तैनात दरोगा अरविंद यादव को भी एसएसपी तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया है।

एसएसपी ने कई दरोगाओ के काम से खुश होकर उन्हें थानेदार व चौकी इंचार्ज बनाया है। एसएसपी जगदीश पुर चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह को बेलघाट का थानेदार, नगर निगम चौकी प्रभारी विज्ञानकर सिंह को हरपुर बुदहट का थानेदार बनाया हैं। वहीं प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने पुलिस लाइन में तैनात सुनील कुमार को उरूवा थाने का थानेदार बनाया गया है। इसी प्रकार गोला थाने पर तैनात राकेश सिंह यादव को गीडा का थानेदार बनाया गया है। इंस्पेक्टर जयंत कुमार सिंह को चौरीचौरा थानेदार, उरूवा बाजार थाने के थानेदार रहे भूपेंद्र सिंह को कैंपियरगंज थानेदार, बेलघाट थानेदार रहे गौरव कुमार क न्नौजिया को झंगहा थानेदार, हरपुर बुदहट के थानेदार रहे नितिन रघुनाथ को सहजनवां का थानेदार बनाया गया है।

एसएसआई चौरीचौरा दिनेश बहादुर सिंह को चौकी प्रभारी मजनू,शिवराज सिंह को एसएसआई चौरीचौरा, कवींद्र नाथ सिंह को चौकी प्रभारी बड़हलगंज से एसएसआई उरूवा बाजार, उरूवाबाजार के एसएसआई रवि सेन यादव को चौकी प्रभारी बड़हलगंज, खोराबार थाने में तैनात दरोगा विजय प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी सूर्य विहार, हरपुर बुदहट थाने के दरोगा उदयभान सिंह को चौकी प्रभारी गोबड़ौर, अखिलेश कुमार तिवारी को हरनही चौकी प्रभारी से नगर निगम चौकी प्रभारी, रामानुज सिंह को हड़हवा फाटक चौकी प्रभारी से जगदीशपुर चौकी इंचार्ज, बांसगांव थाने में तैनात दरोगा राम सिंह को चौकी प्रभारी हरनही, अरविंद सिंह को धर्मशाला चौकी प्रभारी से चौकी प्रभारी रेलवे, अवधेश मिश्रा को सूर्य विहार चौकी प्रभारी से चौकी प्रभारी धर्मशाला, महेश चौबे को चौकी प्रभारी कलेेक्ट्रेट से चौकी प्रभारी हड़हवा फाटक, शाहिद सिद्धिकी को चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट बनाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies