मकान पेन्ट करने के दौरान घोड़ियों से गिरने से मजदूर की हुई मृत्यु
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुरचिलुआताल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आज दिनांक 28.10.2022 को ग्राम सोनबरसा में गुरुदेव पुत्र स्वर्गीय भरत चौहान निवासी सिकटौर थाना चिलुआताल गोरखपुर अपने साथी चंद्रशेखर पुत्र रामजतन निवासी सोनबरसा के साथ राधेश्याम पुत्र स्वर्गीय हीरा निवासी सोनबरसा के घर पर सीढ़ी लगाकर पेंट का कार्य कर रहे थे. अचानक सीढ़ी से गिरने से उनके सर पर चोट आई जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई! घटना की सूचना ग्रामीणों ने थाना चिलुआताल को दी सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज, सब इन्स्पेक्टर कुॅंवर अभिषेक, कानिस्टबिल अरबिन्द कुमार सिंह, कानिस्टबिल राहुल मौर्या, कानिस्टबिल अशोक कुमार, कानिस्टबिल संजय मौर्या एवं महिला कानिस्टबिल के साथ मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया?