त्रिदिवसीय स्काउट और गाइड का हुआ भव्य समापन
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
देवरिया भारत स्काउट और गाइड जनपद देवरिया के तत्वधान मे शिव विद्या मंदिर इ.का. कोला मे सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि महेश पांडेय प्राचार्य SN इ का विर्जापुर ने बच्चों के टेंट का निरीक्षण किये तथा बच्चों को रोड पर अपने साइड से चलने कि अपील भी किये ।
प्रशिक्षकों ने बच्चों को गठबंधन और बिस्म परिस्थियों मे अपना जीवन्यापन करने कि जानकारिया दिये । जिसमे पलस्य् पांडे विजिस्ट अतिथि रहे तथा साहब लाल यादव प्रधान कोला ने बच्चों के टेंट का निरीक्षण किया । प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पांडेय, मुन्ना श्रीवास्तव,सरवनंद तिवारी, मिथिलेश सिंह,अनिल कुमार पांडेय, उमेश पांडेय ,संजय सर्मा, राजीव शर्मा ,तेजनारायण सिंह इत्यादि शिक्षक गण उपस्थित रहे ।