मुरारी इंटर कालेज में 'हर दिन हर घर आयुर्वेद' कार्यक्रम के अन्तर्गत डिबेट का हुआ आयोजन
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। आयुष मंत्रालय के तरफ से चलाए जा रहे राज्य स्तरीय,मण्डल स्तरीय, तहसील स्तरीय 'हर दिन हर घर आयुर्वेद' कार्यक्रम के अंर्तगत मुरारी इंटर कालेज पर तहसील स्तरीय डिबेट प्रतियोगिता आज संपन्न हुई।
जिसमे मुरारी इंटर कालेज सहित मस्करा,रेशमा रावत व आदर्श इंटर कालेज के लगभग 3 दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर साकेत जी ने की,वहीं इस डिबेट में निर्णायक की भूमिका में डॉ मीनू सोनी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कालेसर,योग प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार, उप प्रधानाचार्य एम.आई.सी नर सिंह रहे।इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा किए गए डिबेट में निर्णायकों द्वारा चयनित बच्चे ज्ञानेश्वर,स्तुति, सुमित,सोनाली प्रजापति, अंशुमान मौर्य,ज्ञानेंद्र नाथ, विष्णु,करन,शिव यादव, आंचल निषाद अब जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।